Train news

 

Paris Olympics 202

4 Day 7 Live Updates: ओलंपिक में लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर बने



Paris Olympic 2024 Day 7 LIVE: पेरिस ओलंप‍िक के सातवें दिन यानी 6 अगस्त को भारतीय खिलाड़ियों ने तीरंदाजी, बैडमिंटन, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग जैसे इवेंट्स में दमखम दिखाया. शूटिंग में मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहीं तीरंदाजी में अंकिता-धीरज ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूके. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में एंट्री ली. भारत ने पेरिस ओलंप‍िक में अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.



सेमीफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन

Posted by :- Anurag Jha

लक्ष्य सेन ने इतिहास रच दिया है. लक्ष्य मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया. लक्ष्य इस इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर हैं. लक्ष्य ने पहला गेम गंवा दिया था, लेकिन उन्होंने दूसरे में वापसी की. फिर निर्णायक गेम को उन्होंने अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की.



सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक में सातवें दिन यानी शुक्रवार (2 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचाया. भारतीय खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग, एथलेटिक्टस जैसे इवेंट्स में भाग लिया. तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट में अंकिता-धीरज ब्रॉन्ज जीतने से चूक गए. वहीं मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में एंट्री ली. जबकि हॉकी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया.

पेरिस ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा था. स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले से 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल द‍िलाया. इस तरह भारत के अब ओलंप‍िक में तीसरा मेडल जीता. बैडमिंटन के प्री-क्वार्टर फाइनल के महिला सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधु हारकर बाहर हो गईं. जबकि लक्ष्य सेन ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री ली. यहां देखिए सातवें दिन के खेल से जुड़े सभी अपडेट्स...


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओलंप‍िक में भारत के कुल 38 मेडल, पेर‍िस में झटके 3 ब्रॉन्ज मेडल, देखें पूरी ल‍िस्ट

Paris Olympic 2024

AJ Ka news